Introduction - A English Speaking Course



Product Description
This “English Speaking Course in Hindi is written for Hindi speakers who want to learn spoken English through Hindi.
In this Hindi to English Speaking Course, we have used the same technique that a child uses to learn his native language. It is so easy to learn English speaking through this course that any person that speaks Hindi can learn spoken English. In this spoken English course, you will get daily use English sentences with Hindi translation that can be used in daily life conversation.

हम जब भी अंग्रेजी सीखने की बात करते हे तो हम tense, grammar और word meaning की बात करने लगते हे| Tenses याद कर लो, Grammar पढ़ लो और word meaning याद कर लो तो तुम अंग्रेजी बोलना सीख जाओगे| पर tenses, English grammar को पढने और vocabulary याद करने के बाद भी हम इंग्लिश में बात नहीं कर पाते है | ऐसा क्योँ ? क्यूंकि अंग्रेजी सीखने का यह तरीका सही नहीं है |

मैं आपसे कुछ प्रश्न पूंछना चाहता हूँ | आप अच्छी हिंदी बोलते हे| क्या आपने कभी हिंदी के tenses याद किये? क्या कभी हिंदी की grammar के rule याद किये या कभी हिंदी की Word meaning याद की| मुझे विश्वास हे की आपका जवाब होगा नहीं| तो फिर आप अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते है? सोंचिये थोडा अपने दिमाग पर जोर डालिए| जब हिंदी सीखने की बात करते हे तो कोई नहीं कहता की हिंदी के tenses याद करलो या हिंदी की grammar याद कारलो लेकिन जब इंग्लिश की बात आती हे तो सब यही कहते हे की tenses याद करलो grammar पढ़ लो, English vocabulary याद कर लो वगेरह वगेरह|

English
बोलना सीखने के लिए रोज बोले जाने वाले हिंदी sentences को english में बोलने की practice करना क्यों जरुरी हैं ?
मैं आपसे पूंछता हूँ की कोई बच्चा कैसे अपनी मात्रभाषा सीखता हे| कैसे अंग्रेज का बच्चा अंग्रेजी बोलने लगता हे और हिन्दुस्तानी का बच्चा हिंदी बोलने लगता हे|

जब बच्चा पैदा होता है तो उसके आस पास के लोग उसके सामने रोज बोले जाने वाले sentences बोलते रहते है जिन्हें बच्चा सुनता रहता और ऐसे उसकी भाषा को सीखने की practice होती रहती है और कुछ दिनों बाद वो आपने आस पास के लोगो की बातचीत सुन सुन कर उस भाषा को समझने लगता हे और फिर वो भाषा को बोलने की कोशिश करता है और कुछ महीनों में वह अपनी भाषा में धाराप्रवाह बात करने लगता हे।
इस course में भी हम यही तरीका अपनायेंगे | हम रोज ऐसे sentences को english में बोलना सीखेंगे जो हम अपनी daily life में बोलते हैं |

English
बोलने के लिए structure क्यों जरुरी है?
अगर आपको इंग्लिश में कहना हो कि मेरा नाम कमल है। तो आप बिना सोचें कहेंगे My name is Kamal.
इस वाक्य को इंग्लिश में बोलना आसान है क्यूंकि हम इस तरह के structure वाले sentence अपनी daily life में सुनते रहते है और बोलते रहते हैं। पर अगर में आपसे कहूं कि इस वाक्य को अंग्रेजी में बोलो
मैं भीख मांगने के बजाये मरना पसंद करूँगा।
तो इस वाक्य को english में बोलने में आपको थोड़ा time लगेगा या इस sentence को इंग्लिश में बोलने में आपको थोडी hesitation होगी।
ऐसा क्यूँ ?
इस sentence में ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो आप ना जानते हो
जैसे अगर word meaning की बात करे तो भीख मांगने को beg कहते हैं और मरने को die.
फिर भी हम इस sentence को इंग्लिश में आसानी से नहीं बना पाते क्योंकि हम इस तरह के structure वाले sentence अपनी daily life में English में नहीं बोलते |
तो अगर हम english में धाराप्रवाह (fluently) बात करना चाहते हैं तो हमें इसी तरह के structures की English में बोलने की practice करनी होगी |
कुछ ऐसे ही structures के example sentences मैंने नीचे दिए हैं |

मुझे उसके साथ जाने में शर्म रही है |
I am fighting shy of going with him.

मैं तुमसे कॉलेज जाने का बहाना बनाकर मिलने आया हूँ |
I came to meet you on the pretext of going to the college.

मेरा फिल्म देखने का मन कर रहा है |
I feel like watching movie.

मैं भीख मांगने की अपेक्षा मरना पसंद करूँगा |
I would rather die than beg.

मुझे पसंद है जिस तरह से तुम बात करती हो |
I like the way you talk.

उसकी तुमसे ऐसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई ?
How dare he speak to you like that?

इन sentences को पढके आपको इसका अंदाजा तो हो ही गया होगा कि english में बात करने के लिए इस तरह के sentences के structures सीखना कितना जरुरी है |

इस course से आप 150 से 200 structures सीखेंगे | इस तरह हम structures की सहायता से आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं|

All the best!

No comments:

Post a Comment