DAY 2 - USE OF PAST PARTICIPLE with verb to be

DAY 2 - USE OF PAST PARTICIPLE with verb to be

english bolna kaise seekhen

अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

यह course 90 दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश सीखने के लिए बनाया

गया है | इस course को 90 दिनों में बांटा गया है | इन 90 दिनों

में आप हर दिन कुछ नया सीखेंगे | यह course इस तरह से बनाया

गया है कि कोई भी इंसान जिसे हिंदी आती हो इस course से बिना

किसी की सहायता से English बोलना सीख सके |


आज हम past participle ka english bolne mai प्रयोग करना

सीखेंगे।  सबसे पहले मैं आपको past  participle का एक

sentence बताता हूँ ताकि आपको इस तरह के  sentence का एक

idea हो जाए।

मेरे धुले हुए कपडे कहाँ हैं।
Where are my washed clothes.

यहाँ पर washed एक past  participle है।

हम Past participle का प्रयोग तब करते है जब कोई काम करने से

कोई चीज़ अपनी वर्तमान अवस्था से बदल कर दूसरी अवस्था मै आ

जाये और इस अवस्था के लिए इंग्लिश मैं कोई specific word न

हो।

जैसे यहाँ पर गंदे कपड़ो को धोया गया तो वो अपने वर्तमान अवस्था

(गंदे कपड़ो ) से बदलकर धुले हुए ( साफ़ कपड़ो ) की अवस्था मैं आ

गए।

past participle - when something is completely

changed from one state to another state then past

participle is used for changed state of that item.

गंदे कपडे  धोया गया    धुले हुए कपडे।
              ------------>
              धोने के क्रिया

ab apko ek idea ho gaya hoga ki past participle ka

paryog english bolne mai kab karna hai.
past participle wale santance ko english mai banane

ka tarika.
अब हम past  participle  वाले सेंटेंस बनाने का स्ट्रक्चर सीखेंगे।

subject + verb "to be" + past participle.

structure बताने का एक ही मकशद होता है की आप सीख सके की

अंग्रेजी में किसी sentence को कैसे translate करें। लेकिन अंग्रेजी

में बोलने के लिए आपको हर structure की इतनी practice करनी

है की इस तरह कई sentence को बोलने में आपको  कोई परेशानी

या झिजक न हो।
इंग्लिश मैं बोलने के लिए कुछ past participle के sentence में

नीचे दे रहा हूँ।  आप इन sentences की खूब प्रैक्टिस करिये ताकि

आप इस तरह के sentence बोलने मैं expert हो जाये।

मैं संतुष्ट हूँ।
I am satisfied.

वह आश्चर्य चकित था।
He was surprised.

मैं तुम्हारे व्यवहार से प्रसन्न नहीं हूँ।
I am not pleased with your behaviour.

तुम घबराये हुए क्यों हो।
Why are you afraid.

यह अंगूठी सोने की बानी है।
This ring is made of Gold.

तुम्हारी कमीज फटी हुई है।
Your shirt is torn.

यह आम सड़ा हुआ है।
This mango is rotten.

कुर्सी टूटी हुई है।
Chair is broken.

हम दुबारा फंस गए है।
We are trapped again.

अगर मैं गलत नहीं हु तो तुम रीता हो।
If I am not mistaken, you are Rita.


No comments:

Post a Comment