Day 37 - Use of But as relative pronoun अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 37 - Use of But as relative pronoun
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स


But का प्रयोग Relative Pro noun की तरह करना सीखें
But ka use Relative pronoun ki trah karna seekhen


Use of but in English speaking
Negative वाक्यों में अगर “जो” शब्द आता है तो कभी कभी जो कि english but से बनांते हैं |
नीचे दिए गए वाक्यों को पढकर आपको but का प्रयोग relative pro noun की तरह कब होगा इसका अंदाजा हो जायेगा |

कोई गुलाब नहीं जिसमें कांटे ना हो |
There is no rose but has some thorns.
कोई हिन्दू नहीं जो रामायण न जानता हो |
There is no Hindu but knows the story of Ramayan.
ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल ना हो |
There is no problem but has a solution.
ऐसा कोई इंसान नहीं जो जीना ना चाहता हो |
There is no man but wants to live.
शायद ही कोई भारतीय हो जो गाँधी को ना जानता हो |
There is hardly an Indian but knows Gandhi.
शायद ही कोई लड़का हो जिसे चोकलेट पसंद ना हो |
There is hardly a child but likes chocolate

ऊपर दिए वाक्यों को हम simple तरीके से भी translate कर सकते हैं पर हमें but का ये use भी आना चाहिए क्योंकि इस तरह के sentence अगर ना आते हो और english speaking में सामने वाले व्यक्ति ने अगर इस तरह का वाक्य बोला तो समझने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है |
इसलिए ऊपर दिए वाक्यों को समझने की और बोलने की खूब practice करें |

No comments:

Post a Comment