Day 41 - Learn Passive voice of Continuous tense in Hindi अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 41 - Learn Passive voice of Continuous tense in Hindi
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स


Passive voice ko continuous tense mein banana sikhen


Passive voice वो वाक्य हैं जिनमे subject या तो नहीं होता या subject inactive होता है |

NOTE – याद रखे हम passive voice का इस्तेमाल तभी करते हैं जब

1. जब हमें subject का ज्ञान ना हो |

2. और जब हमें object पे ज्यादा जोरे देना होता हैं |

3. Passive voice में हमेशा verb की third form का प्रयोग होता है |

Learn passive voice Present continuous tense with Hindi examples

अगर हिंदी वाक्यों के अन्त में जा रहा है आता है तो is/am/are + being + verb की third form का प्रयोग करते हैं |
Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है जैसे

Passive voice को English में translate करने का तरीका

Subject + is/am/are + being + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है

उसे सजा दी जा रही है |
He is being punished.

नियमों को तोडा जा रहा है |
Rules are being broken.

तुम्हारा इंतिजार किया जा रहा है |
You are being waited.

सड़क की मरम्मत हो रही है |
The road is being repaired.



Passive voice in Past continuous tense

अगर हिंदी वाक्यों के अन्त में जा रहा था आता है तो was/were + being + verb की third form का प्रयोग करते हैं |

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है जैसे
Passive voice को English में translate करने का तरीका

Subject + was/were + being + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है

तुम्हारा इंतिजार किया जा रहा था |
You were being waited.

उसे मारा जा रहा था |
He was being beaten.

उसे सताया जा रहा था |
He was being oppressed.

No comments:

Post a Comment