Day 46 Learn causative verb Get Through Hindi अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 46 Learn causative verb Get Through Hindi
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

यह course 90 दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश सीखने के लिए बनाया गया है | इस course को 90 दिनों में बांटा गया है | इन 90 दिनों में आप हर दिन कुछ नया सीखेंगे | यह course इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी इंसान जिसे हिंदी आती हो इस course से बिना किसी की सहायता से English बोलना सीख सके |

आप इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को FREE में DOWNLOAD भी कर सकते हैं


Learn causative verb Get with Hindi example sentences

जब हम कोई काम third person से करवाते हैं तब हम get causative verb का प्रयोग करते हैं |
इस तरह के sentences में हम get के साथ verb के third form का प्रयोग करते हैं |

third person कोन होता है –

english में तीन person होते हैं

पहला जो बात करता है | जैसे I, we

दूसरा जो बात सुन रहा होता है |  जैसे you

तीसरा जो बात करते वक़्त नहीं है | या जिसके बारे में हम बात करते है | जैसे he, she

example

उसे पिटवाओ |
Get him beaten.

उसे यह message भेज दो |
Get this message sent to him.

कमरे की मरम्मत करवाओ |
Get the room repaired.

ऊपर दिए sentences को पढके आपको अंदाजा हो गया होगा कि get का causative verb की तरह use कब करते हैं | तीनो sentences में first person second person को किसी third person से काम करवाने के लिए कह रहा है |

जब first person second person से काम करने के लिए कहता है तो हम simple order वाले sentence बनाते है जैसे

बुलाओ उसे |
Call him.

पीटो उसे |
Beat him.

जब first person second person से काम किसी दूसरे से काम करवाने के लिए कहता है तो हम get causative verb use करके sentence बनाते है |

इस तरह के sentences में get के साथ  सभी tenses में verb की third form का प्रयोग करते हैं | और tenses के अनुसार सिर्फ get verb में changes होते है |

जैसे
present indefinite में singular subject के साथ get में s या es लगाते हैं |

Continuous tense में is/am/are और was/were  के साथ get में ing लगाते है और verb की third form ही use करते हैं

past indefinite में got use करते हैं | और negative और interrogative sentences में did के साथ get use करते हैं | याद रखें tense कोई भी हो causative verb get के साथ हमेशा verb की third form use करते हैं |

Future indefinite tense में will के साथ get causative verb use करते हैं और verb की third form.

perfect tenses में has/ have और had के साथ got use करते हैं 

Perfect continuous tense में has been / have been / had been के साथ get में ing का प्रयोग करते हैं |

जैसे
present indefinite में singular subject के साथ get में s या es लगाते हैं | और verb की third form का प्रयोग करते हैं |

वह उसे पिटवाता है |
He gets him beaten.

उसे मत पिटवाओ |
Don’t get him beaten.

उसे मत बुलवाओ |
Don’t get him called.

तुम उसे पिटवाते हो |
You get him beaten.


past indefinite में got use करते हैं | और negative और interrogative sentences में did के साथ get use करते हैं | याद रखें tense कोई भी हो causative verb get के साथ हमेशा verb की third form use करते हैं |

तुमने उसे पिटवाया है |
You got him beaten.

क्या तुमने उसे पिटवाया ?
Did you get him beaten?

Future indefinite tense में will के साथ get causative verb use करते हैं और verb की third form.

तुम उसे पिटवाओगे |
You will get him beaten.

Continuous tense में is/am/are और was/were  के साथ get में ing लगाते है और verb की third form ही use करते हैं

तुम उसे पिटवा रहे हो |
You are getting him beaten.

तुम उसे पिटवा रहे थे |
You were getting him beaten.

perfect tenses में has/ have और had के साथ got use करते हैं 

तुम उसे पिटवा चुके हो |
You have got him beaten.

तुम उसे पिटवा चुके थे |
You had got him beaten.

Perfect continuous tense में has been / have been / had been के साथ get में ing का प्रयोग करते हैं |

तुम उसे दो घंटे से पिटवा रहे हो |
You have been getting him beaten for two hours.

तुम उसे दो घंटे से पिटवा रहे थे |
You had getting him beaten for two hours.



Daily use sentences of Get causative verb with Hindi translation
तुमने यह कहाँ करवाया ?
Where'd you get it done?”

आखरी बार तुमने बाल कब कटवाए थे ?
When was the last time you got a haircut?


Get causative verb  के use को सीखकर अपनी English improve करने के लिए आप ऊपर दिए sentences को बोलने की खूब practice करिये | सबसे पहले ऊपर दिए sentences को शीशे के सामने 10 बार बोलिए जब आपको इन sentences को बोलने में comfortable महसूस करें तब आप इन sentences को बिना english ट्रांसलेशन देखे बोलने कि कोशिश करें | जब आप इन sentences को बिना देखे बोलने लगेंगे तब आपको इस तरह के sentences को english में बोलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी |

No comments:

Post a Comment