Day 48 - Use of Must May might through Hindi language अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 48 - Use of Must May might through Hindi language
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स



Learn use of Must May and Might for Probability with example sentences in Hindi

Probability

जब किसी काम के होने कि सम्भावना होती है तो हम उस काम के होने अनुमान लगाते हैं |
जब हम अपने अनुमान में 99% confident होते हैं तब हम must helping verb का प्रयोग करते हैं |
हम अपने अपने अनुमान में जब 80% confident होते हैं तो may helping verb को use करते हैं |
और अगर 20% उस काम के होने की सम्भावन होती है तो हम might helping verb का प्रयोग करते हैं |

कल जरुर बारिश होगी |
It must rain tomorrow.

कल बारिश हो सकती है |
It may rain tomorrow.

शायद कल बारिश हो |
It might rain tomorrow.

नीचे में सम्भावना वाले वाक्यों को अलग अलग tenses में कैसे translate करते हैं बताया हैं

आप नीचे दिए वाक्यों को ध्यान से पढ़िए और समझने कि कोशिस करिए और इस तरह के वाक्यों को English में बोलने कि practice करिए |

Probability में तीन tense होते है present tense past tense और future tense |

Probability in Present continuous tense





Probability in Past tense
 
जब किसी काम के भूतकाल में होने कि सम्भावना होती है तो हम उस काम के भूतकाल में होने का अनुमान लगाते हैं |

जब हम अपने अनुमान में 99% confident होते हैं तब हम must have helping verb का प्रयोग करते हैं |

हम अपने अपने अनुमान में confident नहीं होते हैं तो might have helping verb को use करते हैं |
must have और might have के साथ verb की third form का प्रयोग करते हैं |

Subject + Must have + Verb की 3rd form + object

Probability in Past indefinite tense

जब हम past में काम के होने का अनुमान लगाते हैं और वाक्य के अंत में होगा आता है तब हम इस वाक्य को past indefinite में बनाते है |

Subject + Must have + Verb की 3rd form + object







Probability in past indefinite, present prefect and past prefect

सम्भावना बताने वाले वाक्य चाहे past indefinite के हो या present prefect या past indefinite तीनो को English में translate करने का तरीका एक ही होता है |

English वाक्य में must have + verb की third form लगाते हैं |

Past indefinite tense के वाक्य

वह मुंबई गया |
He went to Mumbai.

Probability sentence

वह मुंबई गया होगा |
He must have gone to Mumbai.

Present prefect के वाक्य

वह मुंबई जा चुका है |
He has gone to Mumbai.

वह मुम्बई जा चुका होगा |
He must have gone to Mumbai.

Past prefect के वाक्य



Probability in past continuous

पहचान -  वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी आता है |
english वाक्य में must have + been + verb में ing लगाते हैं |

कल वह पढ़ रहा होगा |
He must have been reading yesterday.

शायद कल वह पढ़ रहा हो |
He might have been reading yesterday. 

वह पढ़ रहा था
He was reading.

वह पढ़ रहा होगा |
He must have been reading.

शायद वह पढ़ रहा हो |
He might have been reading.

वह मुंबई जा रहा था
He was going to Mumbai.

वह मुंबई जा रहा होगा |
He must have been going to Mumbai.

शायद वह मुंबई जा रहा हो |
He might have been going to Mumbai.


Probability in Future tense

वह जरूर जायेगा |
He must go.

वह जा सकता है |
He may go.

शायद वह जायेगा |
He might go.




No comments:

Post a Comment