Day 42 - Passive voice in Prefect tense - learn in Hindi अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 42 - Passive voice in Prefect tense - learn in Hindi
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स



Prefect tense ke passive voice ko english mein banana sikhe


Passive voice वो वाक्य हैं जिनमे subject या तो नहीं होता या subject inactive होता है |

NOTE – याद रखे हम passive voice का इस्तेमाल तभी करते हैं जब

1. जब हमें subject का ज्ञान ना हो
2. और जब हमें object पे ज्यादा जोरे देना होता हैं |
3. Passive voice में हमेशा verb की third form का प्रयोग होता है |
Passive voice in Present perfect tense

जब हिंदी वाक्यों के अन्त में जा चुका है या गया है आता है तो has/have + been + verb की third form का प्रयोग किया जाता है |

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है

Passive voice को English में translate करने का तरीका

Subject + has been/ have been + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है

उसे जहर दिया जा चुका है |
He has been poisoned.

उसे मारा जा चुका है |
He has been killed.

मेरी कार चोरी हो गई है |
My car has been stolen!


Passive voice in past perfect tense

जब हिंदी वाक्यों के अन्त में जा चुका था या गया था आता है तो had + been + verb की third form का प्रयोग किया जाता है |

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है
Passive voice को English में translate करने का तरीका

Subject + had been + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है

उसे सजा दी जा चुकी थी |
He had been punished.

Passive voice in future perfect tense

जब हिंदी वाक्य के अंत में जा चुका होगा आता है तो will have + been + verb  की third form का प्रयोग करते हैं |

Passive voice में हिंदी वाक्यों में क्रिया में आ, ई या ऐ की मात्रा जुडी होती है

Passive voice को English में translate करने का तरीका

Subject + will have been + verb 3rd form  + (by + object) optional

Spoken English में हम अक्सर by + object वाले part को use नहीं करते इसलिए इसे optional रखा गया है

यह समस्या सुलझाई जा चुकी होगी |
This problem will have been solved.

No comments:

Post a Comment