Day 1- First day - Online English speaking course in HINDI

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस कोर्स को पूरा पढने के बाद आप बहुत अच्छी इंग्लिश बोलने लगेंगे | इस course में हमने tenses, model verbs, causative verbs, passive voice, preposition, conditional sentences और relative pronoun जैसेgrammar topics cover कियें है | इस course में हमने English grammar के rules सीखाने के लिए आपस में बोले जाने वाले sentencesदिए हैं ताकि आप हर rule को अच्छे से समझ सके और उस rule पे बोले जाने वाले sentences अपनी daily life की conversation में use कर सकें | इस course को आप left navigation में दिए linksसे day by day पढ़ सकते हैं | और right navigation से आप अलग अलग तरह के हिंदी sentences को English में बोलने की practice भी कर सकते हैं | इस course को इस blog से पढने के लिए आपको थोडा नीचे scroll down करना पड़ेगा | First day - Online English speaking course in HINDI अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स यह course 90 दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश सीखने के लिए बनाया गया है | इस course को 90 दिनों में बांटा गया है | इन 90 दिनों में आप हर दिन कुछ नया सीखेंगे | यह course इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी इंसान जिसे हिंदी आती हो इस course से बिना किसी की सहायता से English बोलना सीख सके | Hi आज ये हमारे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का पहला दिन है हम अपने कोर्स की शुरुवात आसान structure से करेंगे। कोई भी language 2 चीज़ो से मिलके बनी होती है। 1 . Word 2 . Structure ( Structure मतलब किसी specific Sentence को बनाने का तरीका ) तो हम इंग्लिश सीखने के लिए इन दो चीजो पे ज्यादा ध्यान देंगे। पहला word meaning और दूसरा structure . English बोलने के लिए structure क्यों जरुरी है? अगर आपको इंग्लिश में कहना हो कि मेरा नाम कमल है। तो आप बिना सोचें कहेंगे My name is Kamal. इस वाक्य को इंग्लिश में बोलना आसान है क्यूंकि हम इस तरह के structure वाले sentence अपनीdaily life में सुनते रहते है और बोलते रहते हैं। पर अगर में आपसे कहूं कि इस वाक्य को अंग्रेजी में बोलो - में भीख मांगने के बजाये मरना पसंद करूँगा। तो इस वाक्य को english में बोलने में आपको थोड़ा time लगेगा या इस sentence को इंग्लिश में बोलने में आपको थोडी hesitation होगी। ऐसा क्यूँ ? इस sentence में ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो आप ना जानते हो जैसे अगर word meaning की बात करे तो भीख मांगने को beg कहते हैं और मरने को die. फिर भी हम इस sentence को इंग्लिश में आसानी से नहीं बना पाते क्योंकि हम इस structure वाले sentence के familiar नहीं हैं। हम इस तरह के structure वाले sentence अपनी daily life में English में नहीं बोलते इसलिए अगर हमें ऐसे sentence को इंग्लिश में बोलना होता है तो हमें थोड़ी झिझक होती हैं। हमें इंग्लिश में fluently बोलने के लिए इसी तरह के structures की practice करनी होगी | इस english speaking course में हम रोज एक नया structure बनाना और उसे daily life में useकरना सीखेंगे। किसी भी language को सीखने का एक ही तरीका है पहला सुनकर, देखकर और पढ़कर language को समझना और फिर उस language में बात करने की practice करना. इस english speaking course से आप पढ़कर english में बोले जाने वाले daily life के sentences को पढेंगे और समझेंगे और फिर उनको अपनी daily life में बोलने की practice करेंगे | हम अपनी language सीखने की स्पीड को तेज कर सकते है यदि हम ज्यादा बोले जाने वाले structures के sentences को english में translate करना सीख लें | और उनको english में बोलने की practice करें | तो हम पहले उन्ही structures पे ज्यादा फोकस करेंगे जो ज्यादा use होते हैं। पर हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि हमारी इंग्लिश स्पीकिंग की शरुआत है। इसलिए शुरुवात में आसान structure पढेंगे | आज हम इंग्लिश के सबसे आसान sentences से शरूआत करेंगे। आज हम सीखेंगे की उन sentences को कैसे इंग्लिश में बोले जिन sentences में क्रिया नहीं होती। इस तरह के sentences को बनाने के लिए verb to be का प्रयोग करते हैं। जैसे जया निर्दोष है। अब इस sentence में कोई काम नहीं हो रहा है मतलब subject (means जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। ) कोई काम नहीं कर रहा | इस तरह के sentence में हम subject की quality या demerits बताते है जैस इस sentence में हमsubject की quality बता रहे हैं। कि subject निर्दोष है। इस तरह के sentence की जब हम अग्रेजी बनाते हैं तो हम verb to be के साथ adjective का प्रयोग करते है। Verb to Be का हिंदी में मतलब present tense में “है” होता है। और past tense में इसका मतलब था, थी होता है। Present tense में Verb to be के रूप - is, am, are हैं। Past tense में Verb to Be के रूप - was, were हैं। जया निर्दोष है को इंग्लिश में translate करते हैं। Jaya is innocent. हम Verb to Be वाले sentence अपनी लाइफ मैं बहुत use करते हैं। मैं नीचे आपको इनके कुछ उदहारण देता हूँ। उसके इरादे सही नहीं हैं। His intentions are not good. मेरा ऐसा इरादा नहीं था। Such was not my intention at all. बाकी सब ठीक है। Rest everything is fine. कमल किस तरह का आदमी है? What sort of person is Kamal? यह तो रोज की बात है। It is everyday occurrence. वह न अच्छा है और न बुरा। He is no better no worse. मेरा यह इरादा बिलकुल नहीं था। That was not my intention at all. मेरा यह मतलब बिलकुल नहीं था। That was not my meaning at all ऊपर के वाक्य पढ़के आपको Verb to Be की importance तो समझ मैं आ ही गई होगी। हम अपनी daily life में ऐसे sentences बहुत बोलते हैं जिनमे कोई क्रिया नहीं होती इसलिए english speaking में इस तरह के sentences को english में translate करना जरुर आना चाहिए | इस तरह के sentence को इंग्लिश में translate करने का का तरीका Subject + is/am/are + adjective सबसे पहले subject को रखते हैं फिर helping verb is am या are को रखते है फिर adjective रखते है। ये तरीका आपको समझाने के लिए बताया ही कि कैसे verb to be के हिंदी sentence को english मेंtranslate करे | किसी भी structure के sentences को जब तक हम english बोलने की practice नहीं करेंगे तब तक हम english नहीं बोल पाएंगे क्योंकि किसी हिंदी वाक्य को english में translate करना अलग बात है और उसी वाक्य को english में बात करते वक़्त बोलना अलग बात है | जब हम बात करते हैं तब हमारे पास सोंचने का वक़्त नहीं होता | इसलिए बात करते वक़्त हम उसी structure के sentences easily बोल पाते है जिस structure के sentences हमने पहले कभी बोलें हो | इसलिए हर structure के sentences को mirror के सामने कम से कम 10 बार तेज आवाज में बोलने की प्रैक्टिस करें | मैं मेहनती हूँ । I am diligent. मैं निर्दोष हूँ। I am innocent. वह पैदाइशी अँधा है। He is congenital blind. वह पियक्कड़ है He is bibulous. रेखा मतलबी है। Rekha is selfish. रीना वफादार है। Reena is faithful. तुम भुलक्कड़ हो। You are oblivious. तुम बेमिशाल हो। You are incomparable. वे बेरहम है | They are ruthless. वे मज़बूर हैं। They are helpless. अब इन वाक़्यो को negative Structure में बनाएं। इस तरह के negative sentence बनाने का तरीका Subject + is/am/are + not +adjective. helping verb के बाद not लगा दे। में मेहनती नहीं हूँ । I am not diligent. में निर्दोष नहीं हूँ। I am not innocent. वह पैदाइशी अँधा नहीं है। He is not congenital blind. वह पियक्कड़ नहीं है He is not bibulous. रेखा मतलबी नहीं है। Rekha is not selfish. रीना वफादार नहीं है। Reena is not faithful. तुम भुलक्कड़ नहीं हो। You are not oblivious. तुम बेमिशाल नहीं हो। You are not incomparable. वे बेरहम नहीं है They are not ruthless. वे मज़बूर नहीं हैं। They are not helpless. अब इन वाक़्यो को interrogative Structure में बनाएं। Interrogative structure दो type के होते हैं First type interrogative - इस structure में हिंदी में वाक्य " क्या " question word से शुरू होता है। First type interrogative के वाक़्यो का answer हाँ या ना yes or no में देना होता है। जैसे क्या तुम भूखे हो। Are you hungry? इसका उत्तर हाँ मैं भूखा हूँ | Yes, I am hungry. या नहीं मैं भूखा नहीं हूँ | No, I am not hungry. क्या वह प्यासी है। Is she thirsty? इस तरह के interrogative sentence बनाने का तरीका is/am/are +Subject + +adjective. english में helping verb से sentence की शुरुवात करते है। क्या में मेहनती हूँ ? Am I diligent? क्या में निर्दोष हूँ? Am I innocent? क्या वह पैदाइशी अँधा है? Is he congenital blind? क्या वह पियक्कड़ है? Is he bibulous? क्या रेखा मतलबी है? Is Rekha selfish? क्या रीना वफादार है? Is Reena faithful? क्या तुम भुलक्कड़ हो? Are you oblivious? क्या तुम बेमिशाल हो? Are you incomparable? क्या वे बेरहम है? Are they ruthless? क्या वे मज़बूर हैं? Are they helpless? Second type Interrogative - इस तरह के वाक्य में interrogative word वाक्य के बीच में आता है जैसे तुम बेरहम क्यूँ हो। Why are you ruthless? इस तरह के वाक्य की इंग्लिश बनाते वक़्त हम sentence की शुरुवात question word से करते हैं। इस तरह के वाक्य बनाने का तरीका Question word +is/am/are +Subject +adjective. में मेहनती क्यूँ हूँ । Why am I diligent? में निर्दोष क्यूँ हूँ। Why am I innocent? वह पैदाइशी अँधा क्यूँ है। Why is he congenital blind? वह पियक्कड़ क्यूँ है Why is he bibulous? रेखा मतलबी क्यूँ है। Why is Rekha selfish? रीना वफादार क्यूँ है। Why is Reena faithful? तुम भुलक्कड़ क्यूँ हो। Why are you oblivious? तुम बेमिशाल क्यूँ हो। Why are you incomparable? वे बेरहम क्यूँ है Why are they ruthless? वे मज़बूर क्यूँ हैं। Why are they helpless? First type interro-negative- इस तरह के sentence में question word और negative word दोनों होते हैं। क्या में मेहनती नहीं हूँ ? Am I not diligent? क्या में निर्दोष नहीं हूँ? Am I not innocent? क्या वह पैदाइशी अँधा नहीं है? Is he not congenital blind? क्या वह पियक्कड़ नहीं है? Is he not bibulous? क्या रेखा मतलबी नहीं है? Is Rekha not selfish? क्या रीना वफादार नहीं है? Is Reena not faithful? क्या तुम भुलक्कड़ नहीं हो? Are you not oblivious? क्या तुम बेमिशाल नहीं हो? Are you not incomparable? क्या वे बेरहम नहीं है ? Are they not ruthless? क्या वे मज़बूर नहीं हैं? Are they not helpless? Second type Interro-Negative- Question word +is/am/are +Subject +not + adjective. में मेहनती क्यूँ नहीं हूँ ? Why am I not diligent? में निर्दोष क्यूँ नहीं हूँ ? Why am I not innocent? वह पैदाइशी अँधा क्यूँ नहीं है? Why is he not congenital blind? वह पियक्कड़ क्यूँ नहीं है? Why is he not bibulous? रेखा मतलबी क्यूँ नहीं है? Why is Rekha not selfish? रीना वफादार क्यूँ नहीं है? Why is Reena not faithful? तुम भुलक्कड़ क्यूँ नहीं हो ? Why are you not oblivious? तुम बेमिशाल क्यूँ नहीं हो? Why are you not incomparable? वे बेरहम क्यूँ नहीं है ? Why are they not ruthless? वे मज़बूर क्यूँ नहीं हैं? Why are they not helpless? Past tense में हम is/am/are की जगह was/were का प्रयोग करते हैं | हिंदी वाक्यों के अंत में था थी थे आता है | जैसे वह निर्दोष था | He was innocent. वह निर्दोष नहीं था | He was not innocent. क्या वह निर्दोष था | Was he innocent? क्या वह निर्दोष नहीं था | Was he not innocent? वह निर्दोष क्यों था | Why was he innocent? वह निर्दोष क्यों नहीं था | Why was he not innocent? वे मज़बूर थे | They were helpless. वे मजबूर नहीं थे | They were not helpless. क्या वे मजबूर थे ? Were they helpless? क्या वे मजबूर नहीं थे ? Were they not helpless? वे मजबूर क्यों थे ? Why were they helpless वे मजबूर क्यों नहीं थे ? Why were they not helpless? Past tense में आप verb to be के और भी sentences बना सकते हैं | हमने आज Verb to be के sentence बनाने के structure सीखे। और यह भी सीखा की negative, first type, second type interrogative sentences कैसे बनाते है | अब आप इस तरह के sentence को हिंदी में तो translate कर सकते है पर English में बात करने के लिए आपको इन sentences को इतना अपनी daily life में बोलना होगा की आप इन sentences के इतने familiar हो जाये जितना आप I love you. I hate you. who are you? What is your name? जैसेsentences बोलने के आदि हैं। इसके लिए आप mirror शीशे के सामने खड़े होके हर sentence को दस दस बार बोलिए इससे आपको इस structure के sentence बोलने की practice होगी। किसी भी structure के sentence को fluently बोलने के लिए आप एक तरीका अपना सकते हैं यह तरीका में भी use करता था जब में इंग्लिश बोलना सीख रहा था। इस तरीके में आप पहले एक subject select करे for example He को लेके इस structure के सारेsentence एक साथ बोलिए। जैसे Structure Practice with He He is innocent. He is not innocent. Is he innocent? Is he not innocent? Why is he innocent? Why is he not innocent? इन सभी sentences को जल्दी जल्दी बोलो। फिर बिना देखे इन sentences को एक एक करके जल्दी जल्दी बोलें। जब आप एक सांस में सारे sentence बिना देखे बोलने लगे तो समझ लीजिये की इसstructure की इस subject के साथ आपने अच्छी practice कर ली है। अब इसी तरह इस structure की practice She Subject के साथ करो। She is innocent. She is not innocent. Is she innocent? Is she not innocent? Why is she innocent? Why is she not innocent? इसी तरह you, we, they आदि subject के साथ भी structure की practice करें | इसी तरह past tense में भी इस structure की practice करें | he subject के साथ past tense की practice He was innocent. He was not innocent. Was he innocent? Was he not innocent? Why was he innocent? Why was he not innocent? they subject के साथ practice They were helpless. They were not helpless. Were they helpless? Were they not helpless? Why were they helpless Why were they not helpless? दूसरे subjects के साथ भी आप इस structure के sentences की प्रैक्टिस कर सकते हैं | यह तरीका आपको थोड़ा बचकाना लगेगा पर इंग्लिश स्पीकिंग की practice करने का शुरुवात में इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता। इस तरीके से आपको दो फायदे होंगे एक तो आपको structure का use पता चल जायेगा और दूसरे किस subject के साथ कोन सी Helping verb use होगी इसकी आपको practice हो जाएगी | और आप आगे चलकर इंग्लिश बोलते वक़्त कभी गलत Helping verb use नहीं करेंगे। मुझपे भरोसा करके आप हरstructure जो आगे पढ़ेंगे उन्हें भी सीखने के लिए यही तरीका apply करे। Your home work- Make ten sentences on verb to be and put in comment box so that i can check that you are making the right sentences. इस स्ट्रक्चर पे १० sentences बना के Comment में पोस्ट करे ताकि में आपके बनाये sentences चेक कर सकू। English bolna seekhne kai liye aapko tin cheese dyaan rakhni hogi. 1. Aap roj english mai kuch naya sikhenge jaise new word meaning new sentence jo aap apni daily life main hindi mai bolte hai per english mai nahi bol pate. 2. Aap jo kuch seekhenge aap uski khoob practice karenge. jitna aap english main seekhe word meaning or sentence ke practice karenge utni jyada effortless or fluent english aap bol sakenge. 3. Maine is english speaking course main poori koshish ki hai ki aap roj naye words and roj naye sentence seekhe jo aap apne daily life main use karte hai. bus aapko itna karna hai ki daily is cousse ko padhe or jo seekhe uski daily practice kare.

No comments:

Post a Comment