Day 38 - Use of Demonstrative pronoun अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 38 - Use of Demonstrative pronoun
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Demonstrative pronoun का use करना सीखकर अपनी english improve करें
Use of Demonstrative pronoun in English speaking
पास की एक वस्तु को बताने के लिए हम This का प्रयोग करते हैं |
यह मेरा पेन है |
This is my pen.
पास की एक से ज्यादा वस्तुओं को बताने के लिए हम These का प्रयोग करते हैं |
ये आम खट्टे हैं |
These mangoes are sour.

दूर की एक वस्तु बताने के लिए हम that का प्रयोग करते हैं |
यह वाली अच्छी है पर वो वाली ज्यादा अच्छी है |
This is good but that is better.
दूर की एक से ज्यादा वस्तुओं को बताने के लिए हम Those का प्रयोग करते हैं |
उन बदमाशो को जरूर सजा मिलनी चाहिए |
Those rascals must be punished.


Example of this
यह लड़का हरी से ज्यादा ताकतवर हैं |
अच्छा तो यह बात है |
यह तो हद हो गई |
Example of that
वो वाली दिखाना |
Show me that one.
वो पेन तुम्हारा है |
That is your pen.
वो मेरी गलती नहीं थी |
That was not my mistake.
Example the these
किसके जूते हैं ये |
Whose shoes are these
यह जूते मेरे नहीं हैं |
These shoes are not mine.
ये केवल वहाँ ना जाने के बहाने है |
These are only excuses for not going there.
Example of those
वो मेरे रिश्तेदार हैं |
Those are my relatives.
वो लोग कोन हैं |
Who are those people?
वो लोग बहुत बुरे हैं |
Those people are very bad.

1 comment: