Day 33 - Use of Who as relative pronoun in English अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

Day 33 - Use of Who as relative pronoun in English
अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स


Who का use relative pro noun की तरह करना सीखकर english बोलना सीखें
Who ka use relative pronoun ki tarah karna seekhkar English bolna seekhen.

Use of Who as relative pronoun
Who का प्रयोग relative pronoun की तरह हम तब करते हैं जब हम हिंदी वाक्य में “जो” का use किसी व्यक्ति के बारे में कुछ बताने के लिए करते हैं |
Who का प्रयोग सिर्फ इंसानों के लिए होता है |
नीचे दिए हुए sentence पढके आपको Who का use किस तरह के sentence में करते हैं |
वह बच्चा जो वहाँ रो रहा है कमल का बेटा है |
The child who is weeping there is Kamal’s son.
मेरा भाई जो डॉक्टर है अमेरिका चला गया है |
My brother who is a doctor has gone to America.
वह आदमी जो मेरा घर साफ़ कर रहा है मेरा नौकर है |
The man who is sweeping my house is my servant.
वह लड़का जो मेहनती है परीक्षा में अच्छे नंबर लाता है |
The boy who is laborious gets good marks.
वह बूढा आदमी जो वहाँ टहल रहा है मेरा पडोसी है |
The old man who is wandering there is my neighbor.
इसने उस आदमी को देखा है जिसको चोट लगी थी |
He saw the man who had been hurt.
यही वह लड़का है जिसने खिड़की तोड़ी थी |

English speaking course

SPONSORED LINKS


He is the boy who broke the window.

Objective use of Who – whom
अगर हिंदी वाक्य में “जो” या “जिसको” शब्द जब किसी object के लिए आता है तो हम Who की objective form Whom use करते हैं | वैसे modern English में whom की जगह Who ही use होता है |
वह लड़का जिसको तुमने बाजार में देखा था कमल का भाई था |
The boy whom you saw in the market was Kamal’s brother.
इस वाक्य को हम who के साथ भी बना सकते है और modern english में यह बिलकुल सही है |
The boy who you saw in the market was Kamal’s brother.

यह वही लड़का है जिसकी मैंने सहायता की थी |
He is the boy whom I helped.
इस वाक्य को हम who के साथ भी बना सकते है और modern english में यह बिलकुल सही है |
He is the boy who I helped.
यह वही कबाड़ी है जिसे कल हमने देखा था |
This is the junk monger whom we saw yesterday.
इस वाक्य को हम who के साथ भी बना सकते है और modern english में यह बिलकुल सही है |
This is the junk monger who we saw yesterday.
यह मेरा दोस्त है जिसके साथ में मुंबई में काम करता था |
He is my friend with whom I worked in Mumbai.

Possessive use of who – Whose  जिसके
Hindi वाक्य में जब हम “जिसके” शब्द को use करते हैं तब हम english में जिसके कि english Whose का प्रयोग करते हैं | इन वाक्यों में “जिसके” शब्द का प्रयोग स्वामित्व सम्बन्ध बताने के लिए होता है |
नीचे दिए वाक्यों को पढके ये समझने में आसानी होगी कि Whose का प्रयोग कहाँ करना है |
मैं उस औरत को जानता हूँ जिसके लड़के को चोट लगी थी |
I know the woman whose child was hurt.
यह वही आदमी है जिसके बेटे ने तुम्हारी सहायता की थी |
This is the man whose son helped you.
यह वही लड़का है जिसकी साइकिल तुम्हारे पास है |
This is the boy whose cycle you have.
Who, whom और whose का use relative pro noun की तरह किन हिंदी वाक्यों में करते हैं ये आपने अभी सीखा है |
अब आपको इसको और अच्छी तरह समझने के लिए ऐसे हिंदी वाक्यों को english में translate करने की कोशिश करें और इस तरह के sentences को अपनी daily life में english में बोलना sure करें ताकि आपको ये sentences भी बनाने आ जाए और आपको english speaking भी अच्छी हो जाये |

No comments:

Post a Comment